Menu
blogid : 25396 postid : 1327922

पानी में बहुत आग है

सुनो दोस्तों
सुनो दोस्तों
  • 51 Posts
  • 3 Comments

पानी में बहुत आग है
————————-
पानी बहता है
सब कुछ भिगोता है
जब गुजर चुका होता है 
तो, छोड़ जाता है आग |

पहले दाना भीगता है
फिर सूखता है
बाद में तिड़कता है
पेड़ हो जाने के लिए |

पहले मिट्टी भीगती है
फिर सूखती है
बाद में चिपकती है
पत्थर हो जाने के लिए |

सूखे सूखे पेड़
सूखे सूखे पत्थर
जब रगड़ते हैं आपस में
तो
अपनी खुश्की से
पैदा करते हैं
पानी की छोडी हुई आग |

और
समझते हैं
पहिली और आख़िरी बार
“आग निकालना है
तो
सूखना जरूरी है
जो है भीगे बगैर बड़ा कठिन”|

भीगने और सूखने के बाद ही
जान पाता है
कोई पेड़
कोई पत्थर
या
कोई वह
कि
पानी में बहुत आग है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh